जयपुर | राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर व मकर संक्रांति एवं लोहड़ी के पावन पर्व पर स्टार हॉस्पिटल एव यू मी और सियाराम ग्रुप सबकी मंगल कामना के लिए सामूहिक हनुमान चालीसा एवं महा आरती का आयोजन जलेबी चौक में किया गया | जिसमे बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया | कार्यक्रम में हवा महल क्षेत्र के विधायक शिरोमणि बालमुकुंद आचार्य को सर्व समाज की तरफ से उनके द्वारा विधायक बनने के बाद जो सनातन धर्म की रक्षा एवं जयपुर की सुंदरता व सौंदर्य बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे कार्य के लिए अभिनन्द किया व स्वागत किया गया | साथ ही इस अवसर पर रीना शर्मा एवं बाबा गोढ़ एवं स्टार सोशल ग्रुप के संयोजक राम अवतार गुप्ता, गंगा शरण गुप्ता एवं डॉ राकेश केदावत के साथ क्षेत्र के बीजेपी के कार्यकर्ता एवं सनातन धर्म की रक्षक महिलाओं को सम्मानित भी किया गया |
