Saturday, December 6, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी बीजेपी में शामिल हुए कई विपक्षी पार्टियों के नेता  सपा, बसपा,...

यूपी बीजेपी में शामिल हुए कई विपक्षी पार्टियों के नेता  सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस को बड़ा झटका



लखनऊ | यूपी में आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में विपक्ष को बड़ा झटका देते हुए कई पार्टियों के नेताओ को बीजेपी में शामिल कर लिया है |  बीजेपी में शामिल होने वालो में  सपा के पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल, बसपा के पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह, रालोद के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मंजीत सिंह, कांग्रेस के पूर्व महासचिव अवधेश, आरएलडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहे आरिफ महमूद सहित कई नेता है। यूपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा ने अधिक वोट शेयर पाने के लिए अपना कुनबा बढ़ाने का फैसला किया है। पार्टी ने बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रभावशाली चेहरों को चिन्हित करने की मुहिम शुरू कर दी है। फिर चाहे वो दूसरे दलों में हों या फिर सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हों। प्रदेश नेतृत्व ने सभी जिलाध्यक्षों को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उनके कद के हिसाब से जल्द उनकी सिलसिलेवार पार्टी में शामिल करने का सिलसिला शुरू होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular