कोटा | महावीर नगर थाना क्षेत्र में कोचिंग छात्रा ने फंदे से लटक कर जान दी | यूपी के उरईया जिले की रहने वाली निशा यादव हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटकी मिली | मृतक छात्रा इंद्रा विहार से 8 दिन पहले ही महावीर नगर शिफ्ट किया था मृतका कोटा में रह कर नीट की तैयारी कर रही थी फ़िलहाल पुलिस ने मृतका का शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | आपको बता दे कि कोटा कोचिंग छात्रों का कब्रिस्तान बना रहा है यहा पढ़ छात्र कर रहे हैं आत्महत्या कर रहे है । कोचिंग संस्थान लूटने में लगे हुए हैं, लेकिन कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं। राजनीतिक संरक्षण में पल रहे कोचिंग संस्थान मौत के जिम्मेदार हैं | इस साल की यह 27 वीं घटना है 3 दिन पहले भी दादाबाड़ी क्षेत्र मे एक छात्र आत्महत्या की थी |
