जयपुर। चीन में फैल रही बीमारी को लेकर जारी अलर्ट के तहत राज्य स्तर से अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह द्वारा प्रदत्त निर्देशों के तहत आज संयुक्त निदेशक जयपुर डॉ अजय चौधरी ने RUHS अस्पताल का निरीक्षण कर आपदा नियंत्रण की मॉक ड्रिल की गयी।
इस दौरान RUHS के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ तरुण लाल एवं उनकी चिकित्सकों की पूरी टीम के साथ अस्पताल के जनरल ICU, पीडियाट्रिक ICU, वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और फिर सभी के साथ बैठक कर आपदा की स्थिति में सामने आने वाले सभी पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया।
संयुक्त निदेशक डॉ अजय चौधरी ने बताया कि कोविड आपदा नियंत्रण में राजस्थान में लाइफ़ लाइन सिद्ध हुए RUHS चिकित्सालय के निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ और तैयारियाँ माकूल पायी गयी। निरीक्षण में उपनिदेशक जयपुर डॉ यदुराज सिंह भी साथ रहे।