Wednesday, December 10, 2025
Homeराजनीतिफलोदी सटा बाजार की आज की हलचल मे नागौर से ज्योति मिर्धा,...

फलोदी सटा बाजार की आज की हलचल मे नागौर से ज्योति मिर्धा, खीवसर से हनुमान बेनिवाल बढ़त बनाये हुए


जयपुर। राजस्थान विधानसभा 2023 मे फलोदी सट्टा बाजार के हिसाब से नागौर में बीजेपी की ज्योति मिर्धा फिलहाल बढ़त बनाये हुए है क्योंकि काग्रेस के हरेन्द्र मिर्धा को निर्दलीय हबीबुर्रहमान रहमान से नुकसान हो रहा है ।

वही खीवसर में हनुमान बेनीवाल बढ़त बनाये हुवे है फिलहाल दूसरे नंबर पर बीजेपी नजर आ रही है और निर्दलीय उम्मीदवार दुर्गसिंह भी बड़ी संख्या मे वोट ले रहे है। मेड़ता में आरपीएल की इंद्रा बावरी ओर बीजेपी के लक्ष्मण कलरू के बीच फिलहाल टक्कर नजर आ रही है अभी इंद्रा बढ़त बनाये हुए है। मकराना से जाकिर हुसैन जीत रहे है।

सट्टा बाजार के हिसाब से परबतसर से कांग्रेस के रामनिवास गवड़िया ओर बीजेपी के मानसिंह के बीच मुकाबला है लेकिन आरपीएल के बड़ी संख्या मे वोट ले रहे इससे बीजेपी के मानसिंह को फायदा हुआ है जिससे बीजेपी बढ़त बनाये हुए है। डेगाना में बीजेपी के अजय सिंह फिलहाल बढ़त बनाये हुए है कांग्रेस के विजयपाल मिर्धा को आरपीएल से नुकसान हो रहा है। डीडवाना से कोंग्रेस के चेतन डुडी ओर निर्दलीय यूनुस खान के बीच सीधी टक्कर मगर योगी की डीडवाना सभा से कांग्रेस को नुकसान हुआ और निर्दलीय यूनुस खान को फायदा हुआ है बीजेपी उम्मीदवार जितेंद्र सिंह तीसरे नंबर के उम्मीदवार नजर आ रहे है।

वही जायल में त्रिकोणीय मुकाबला बीजेपी कोंग्रेस ओर आरपीएल के बीच है मगर फिलहाल बीजेपी की मंजू बाघमार बढ़त बनाये हुए है।
नावां से बीजेपी ओर कोंग्रेस के बीच मुकाबला है मगर बीजेपी के विजय सिंह फिलहाल बढ़त बनाये हुए नजर आ रहा है। लाडनू से कांग्रेस के उम्मीदवार मुकेश भाकर बढ़त बनाये हुए है। लाडनू सीट कांग्रेसके खाते में नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular