जयपुर, 14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण किया। इस मौके पर जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।
कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह में जिला कलक्टर उल्लेखनीय कार्य संपादित करने के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक मानसिंह मीणा सहित विभिन्न विभागों के 40 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।
संभागीय आयुक्त कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर
संभागीय आयुक्त ने किया झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर में आयुक्त अंतर सिंह नेहरा ने झंडारोहण किया। कार्यक्रम में जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।
