Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानजिला हॉस्पिटल कांवटिया हॉस्पिटल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस डॉ. आर...

जिला हॉस्पिटल कांवटिया हॉस्पिटल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस डॉ. आर एस तंवर अधीक्षक ने किया झंडारोहण


जयपुर | आज 15 अगस्त स्वतंत्रता 77वे दिवस पर कांवटिया हॉस्पिटल में अधीक्षक डॉ. आर एस तंवर ने झंडारोहण किया | साथ ही.डॉ तंवर बताया कि गत वर्ष में करीब 8500 आई पी डी मरीजों का उपचार किया साथ ही गायनी विभाग को बधाई देते हुए बताया कि 1150 क़रीब डिलेवरी करवाई गयी | जिसमे दो तिहाई से ज्यादा डिलेवरी बिना ऑपरेशन के करवाई गयी है | उन्होंने कहा कि स्टर्लिजेशन ऑपरेशन करीब 107 हुये है | करीबन 1150 बिना किसी दिक्क्त के हुए है इस सब के लिए उन्होंने सभी विभाग के डाक्टरों को बधाई दी | डॉ आर एस तंवर ने सभी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ, व अन्य कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस बधाई दी और आने वाले वर्ष के लिए दृढ़ निश्चय के साथ अधिक अधिक मरीजों की सेवा के लिए संकल्प लेने को कहा | कार्यक्रम में नर्सिंग स्टॉफ के राघव सिंह ने देश भक्ति गीत मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू गाना गा उपस्तिथ लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया |


इस दौरान उप अधीक्षक डॉ धीरज वर्मा , उप अधीक्षक डॉ नसरीन भर्ती, डॉ महावीर जांगिड़, डॉ. कैलाश मेहरानिया, डॉ हिम्मत सिंह, डॉ डी. पी मौर्य , डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉ बाबू लाल बुरी, डॉ सुमित माथुर, डॉ अलोक गोयल, डॉ ज़ाकिर हुसैन,डॉ कुश कुमावत सहित सभी डॉक्टर उपस्थित रहे वही सभी नर्सिंग स्टॉफ सहित अन्य स्टॉफ के कर्मचारीगण मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular