Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानकांग्रेस पूर्व जिला प्रमुख रीटा  सिंह ने थमा जेजेपी का दामन  

कांग्रेस पूर्व जिला प्रमुख रीटा  सिंह ने थमा जेजेपी का दामन  

जयपुर |  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता व सीकर की पूर्व जिला प्रमुख डॉ रीटा सिंह ने आज जननायक जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.जयपुर में पार्टी के कार्यालय उद्घाटन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के सामने डॉ. सिंह ने सदस्यता ग्रहण की दरअसल सियासी गलियारों में पिछले काफी समय से डॉ. रीटा सिंह के जननायक जनता पार्टी में शामिल होने की खबरें चल रही थी.आपको बता दें कि डॉ रीटा सिंह दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह की पुत्रवधू है. डॉ सिंह के जेजेपी में शामिल होने के साथ ही इस बात के कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वो आने वाले विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी. ऐसे में इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना  है | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular