जयपुर । कल दिनांक 15 अगस्त 2023 को सवाई मानसिंह स्टेडियम मे राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा इस आयोजित समारोह के दौरान यातायात के सुगम संचालन के लिये यातायात व पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।
1. एस.एम.एस. स्टेडियम का पूर्वी द्वार (टोंक रोड़ की तरफ) :- पूर्वी द्वार टोंक रोड़ से आमजन,परेड़ में भाग लेने वाली टुकड़िया सांस्कृतिक प्रस्ततुीकरण में भाग लेने वाले कलाकार प्रवेश करेंगे। जिनके वाहन पोलो सर्किल एस.एम.एस. इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में पार्क हो सकेगें।
2. एस.एम.एस. स्टेडियम का उत्तरी द्वार ( रामबाग होटल की तरफ ) – उत्तरी द्वार से राज्य सरकार के समस्त विभागाध्यक्ष, राजपत्रित अधिकारीगण, केन्द्र सरकार के राजपत्रित अधिकारीगण एवं अन्य आमंत्रित अतिथिगणों का प्रवेश रहेगा। जिनके वाहन रिंग रोड पर पार्किंग गटे नं0 1 से 16 के मध्य में निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगें।
3. एस.एम.एस. स्टेडियम का दक्षिणी द्वार( पंकज सिघंवी मार्ग की तरफ) – दक्षिणी द्वार से सांसदगण, विधायकगण, सेना के अधिकारीगण, प्रेस प्रतिनिधिगण, विभिन्न संघो के अध्यक्ष/मंत्री/पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधि, अन्र्तराष्टीय खिलाडियो, शहीदों के परिजनों का प्रवेश रहेगा। जिनके वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क हो सकेंगें।
4. एस.एम.एस. स्टेडियम का पश्चिमी द्वार 1⁄4जनपथ अमर जवान ज्योति की तरफ1⁄2ः- पश्चिमी द्वार से माननीय मुख्यमंत्री महोदय, आमंत्रित विशिष्ट अतिथि गण, मंत्रीगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक गण, प्रमुख गृह सचिव एवं आई.ए.एस/आई.पी.एस. का प्रवेश रहेगा। वी.आई.पी. के अतिरिक्त सभी वाहन एस.एम.एस. स्टेडियम के मुख्य द्वार के दोनो तरफ व इंडोर स्टेडियम की तरफ ब्लाक अनुसार निर्धारित पार्किग स्थल पर पार्क हो सकेगें।
5. सभी पासधारक अपने-अपने वाहन पास को वाहन की विंडस्क्रीन पर लगायेंगे।
6. समारोह के दौरान भवानी सिंह रोड़, जनपथ, नारायण सिंह तिराहा से गांधी नगर मोड तक टोंक रोड़ एवं पंकज सिघ्ंावी मार्ग पर संचालित होने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार
डायवर्ट कर समानांतर मार्गो पर संचालित किया जायेगा।
7. समारोह के दौरान भवानी सिंह रोड़, जनपथ, नारायण सिंह तिराहा से गांधी नगर मोड़ तक
टोंक रोड़ एवं पंकज सिघ्ंावी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनो की पार्किंग निषेध रहेगी।
