स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आरएसी द्वारा शहीद स्मारक पर होगा बैण्ड वादन
जयपुर,14 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आरएसी बैंड द्वारा एसएमएस स्टेडियम स्थित शहीद स्मारक पर बेंड वादन किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या 14 अगस्त को सायं 5:00 बजे से 6:00 बजें महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य मे बैण्ड वादन किया जायेगा। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आरएसी विशाल बंसल ने बताया कि आम नागरिकों के लिये किये जा रहे इस बैण्ड वादन में सेंट्रल बेंड, हाड़ी रानी बैगपाइपर बेंड के साथ ही चौथी, पांचवी, तेरहवीं व चौहदवीं आरएसी एवं जयपुर पुलिस बेंड द्वारा अत्यंत आकर्षक मधुर
