जयपुर | निर्भया टीम की श्रीमती ललिता, कर्मामय टीम ने मनचलो व असामाजिक तत्वों पर निगरानी
रखते हुए | पब्लिक पार्क सैक्टर 5 एस एफ एस मानसरोवर की तरफ राउंड ले रहे थे तो पार्क के सामने कोलोनी में एक मकान के सामने काफी भीड़ इक्टठी हो रही थी। टीम ने भीड़ को एक साइड कर देखा तो कुछ लोग दो लडको के साथ मारपीट कर रहे थे । टीम ने लोगो से लडको के साथ मारपीट का कारण पुछा तो बताया कि ये दोनो हमारे यहां से लोहे के सरिए चोरी करके ले जा रहे थे।
टीम ने लडको से चोरी करने के बारे में पुछा तो कहने लगे कि हमने कोई चोरी नहीं की है व दोनों लड़के निर्भया टीम से उलझने लगे व मरने मारने की धमकियां देने लगे | इस पर निर्भया टीम ने शख्शो राहुल राय उम्र 23 वर्ष व आकाश राय उम्र 22 वर्ष को शिप्रा पथ थाने में गिरफ्तार किया गया |
