जयपुर | पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मिशन सतर्क जयपुर: सुरक्षित जयपुर के विषय में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रानू शर्मा के नेतृत्व में मिशन सतर्क जयपुर: सुरक्षित जयपुर अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने, अपने ऊपर होने वाले अपराधो के विरुद्ध आवाज उठाने एवं निडर होकर बोलने हेतु महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के लिये जयपुर आयुक्तालय में निर्भया स्क्वाॅड की एक विशेष प्रशिक्षित टीम (मास्टर ट्रेनर) ने स्कूल, काॅलेजों, कॉलोनिया, कोचिग संस्थानो, पार्को में जाकर 600 महिलाओं व बालिकओ को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाये व 9987 महिलाओं बालिकाओं को जागरूक किया गया। मात्र पांच दिवस में 47 को गिरफ्तार करवाया व 156 को समझाइश की गई |
