जयपुर- कालवाड़ थाने के अंतर्गत आज सुबह चप्पापुर के पास कालवाड़ रोड पर चलती बोलेरो गाड़ी में आग लग गई जिससे कार सवार राहुल चौधरी जलने से मौत हो गयी। चौधरी उपभोक्ता विभाग में अकाउंट ऑफिसर पद पर कार्यरत थे ।कालवाड़ थाना प्रभारी धर्म सिंह ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:30 बजे के आस पास राहुल चौधरी अपनी बोलेरो गाड़ी से कालवाड़ रोड से गुजर रहा था । लोगो ने बताया कि इस दौरान चम्पापुरा के नजदीक चलती कार में अचानक आग लग गई। समय रहते कार सवार गाड़ी से नहीं निकल पाया जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग बुझाने में विफल रहने के बाद दमकल को मौके पर बुलाया गया दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। गाड़ी में रखा सारा सामान भी जल कर राख हो गया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप जाएगा।
