जयपुर विप्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील उदेईया ने कहा कि अभी हाल ही अति पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा को किसी व्यक्ति के साथ फोटो के आधार पर एपीओ करना दुर्भाग्यपूर्ण और अन्यायपूर्ण कार्यवाही है । उदेईया ने कहा है कि अधिकारी के जॉइनिंग और विदाई व अन्य अवसरों पर क्षेत्र के कितने ही लोग मिलते है और फोटो भी लेते है और उसे सोशल मीडिया पर भी लगाते है बाद में कोई किस अपराध में लिप्त हो यह पूर्व अनुमान लगाया जाना नामुमकिन है
वही पुलिस विभाग के भी आदेश है कि क्षेत्र में आमजन के साथ संवाद और उचित व्यवहार रखें और नियमित मिलने के लिए उपलब्ध रहे ऐसे में यदि किसी पुलिस अधिकारी की फोटो के आधार पर एपीओ करना कहा का न्याय है । जनप्रतिनिधि और अफसरों के साथ कितने ही अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, पेपर लीक गिरोह के साथ फोटो प्रकाशित हुए थे तो क्या सब के विरुद्ध कार्यवाही होगी या एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिये ये अन्यायपूर्ण कार्यवाही हुई है । इस निर्णय की विप्र महासभा ने घोर निंदा की है और मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से निर्णय का रिव्यू करने की मांग की है