Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराशन डीलेरो का 7 दिन से कार्य बहिष्कार ...

राशन डीलेरो का 7 दिन से कार्य बहिष्कार जारी खाद्य मंत्री से वार्ता के बाद भी नही निकला हल

जयपुर| उचित मूल्य दुकानदारों की 1 अगस्त से कार्य बहिष्कार के सातवें दिन आज खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से तीसरी बार हुई वार्ता भी असफल रही। ₹200 प्रति क्विंटल कमीशन पर बनी सहमति आदेश जारी नहीं होने तक तक लगातार कार्य बहिष्कार रहेगा जारी I
राशन दुकानदारों ने मांगे नहीं माने जाने तक अनपूर्ण फूड पैकेट किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा,
राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों की समस्याओं के समाधान हेतु हमारी मांगे के समक्ष उपस्थित होकर हम अपनी पीड़ा आप को साझा किया गया लेकिन आश्वासन लिखित नहीं दिए जाने पर आज खाद्य मंत्री खाचरियावास के साथ हुई बैठक तीसरी बार रही असफल। खाद्य मंत्री ने कहा कि 2 दिन में राहुल गांधी जी के कार्यक्रम में व्यस्त रहूंगा उसके पश्चात आप के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय के साथ में बैठक की जाएगी I इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ,वित्त विभाग, शासन सचिव नरेश ठकराल, हेमपुष्पा से भी मुलाकात की गई, उनको भी स्पष्ट रूप से कहा गया कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट किसी भी कीमत पर वितरित नहीं होगा चाहे हमें आत्महत्या करनी पड़े या सरकार कोई भी हथकंडे अपनाए हम डरने वाले नहीं हैं l
इस दौरान राशन डीलर समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक डिंपल कुमार शर्मा प्रदेश सलाहकार कैलाश खंडेलवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश दीक्षित, जयपुर से संभाग प्रभारी लोकेश शर्मा, बंटी, विजयवर्गीय रतनलाल गुप्ता, मनोज, सहित 11 सदस्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular