Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानमहिला अपराध रोकने में बेबस और लाचार नजर आ रहें अशोक गहलोत है...

महिला अपराध रोकने में बेबस और लाचार नजर आ रहें अशोक गहलोत है – अरूण चतुर्वेदी पोस्टरों तक सीमित ‘‘बेटी बचाओं’’ जबकि असल मे भटटी में जल रही बेटीयां- अरूण चतुर्वेदी नाबालिग बच्ची को भट्टी में झोंकना प्रदेश की महिला सुरक्षा व्यवस्था को भट्टी में झोंकने जैसा कृत्य है – अल्का गुर्जर महिलाओं में भय और दुष्कर्मियों में विश्वास, क्या यही है गहलोत का भीलवाड़ा मॉडल – अल्का गुर्जर



जयपुर, भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने भीलवाड़ा में हुए नाबालिग के साथ रेप कर भट्टी में झोंकने के विभत्स ‘‘भटटी काण्ड’’ पर संयुक्त प्रेसवार्ता की।  अरूण चतुर्वेदी ने कहा प्रदेश में बच्चियां कही भी सुरक्षित नहीं है अपने खेत में पशुओं को चराने गई नाबालिग बच्ची का रेप कर विभत्स एवं क्रुर तरीके से जिंदा भटटी में झोंक दिया जाता है परिवार ढूंढता है तो भट्टी के पास बदबू सेे पुष्टी होती है और वहां जली हुई हड्डियों के टुकड़े मिलते हैं प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है जिसे सुनकर हर प्रदेशवासी की रूह कांप गई और गैर जिम्मेदार मुख्यमंत्री प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को ढकने के लिए कहते है कि भाजपा अफवाह फैला रही है गहलोत 2023 के चुनावी तैयारी में मशगुल है और महिला अपराध रोकने में बेबस और लाचार नजर आ रहें है।
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं पर आरोप लगाते हुए उनके परिवार के लोगों ने दुष्कर्म के काम किए चाहे जाहिदा खान के परिवार का मामला हो, जोहरी लाल मीणा के बेटे का, चाहे कठूमर विधायक बाबू लाल के भतीजे का सब पर दुष्कर्म के आरोप लग रहें है  सरकार  लीपापोती कर देती है कभी राजस्थान की पुलिस देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस मानी जाती  थी लेकिन गहलोत के कमजोर नेतृत्व के कारण पौने पांच सालों में क्राइम रोकने में फिसडडी  साबित हुई थाने सत्ताधारी विधायक और मंत्रियों के दबाव में काम करते है उसका ही परिणाम है कि आज राजस्थान महिला सुरक्षा में बदत्तर होता जा रहा है।
उन्होंने  कहा आज हम बहन बेटियों की आवाज को उठाना चाहते हैं क्योकि चाइल्ड पोर्नाेग्राफी में भी राजस्थान अव्वल है अश्लीलता और क्राइम परोसा जा रहा है साइबर क्राइम बढ़ता जा रहा है। राजस्थान पूरी तरह से जंगलराज के शिकंजे में है विधायकों को खुली छूट मिली हुई है भ्रष्टाचार चरम पर है  आज आम आदमी विश्वास और अपराधियों में डर यह जो स्लोगन आपके रहते रहते पूरी तरह पलट चुका है आज अपराधियों में विश्वास और आमजन में भय का वातावरण है। 
वही राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने गहलोत सरकार पर गरजते हुए कहा कि प्रदेश में महिला असुरक्षा की पराकाष्ठा हो चुकी है प्रतिदिन अखबार खोलते ही प्रदेश में हो रहें दुष्कर्म की घटना सबसे पहले सामने होती है और बेशर्म शासन और प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है। मुख्यमंत्री ट्वीट करके कहते हैं कि दूसरे राज्यों के मुकाबले महिलाओं की स्थिति यहां बेहतर है जबकि आंकड़े इसके उलट है 2018 के बाद 46 प्रतिशत महिला अपराध बढा और महिला उत्पीड़न के 45 हजार मामले दर्ज हुए, जिस पर मुख्यमंत्री गहलोत कहते हैं कि मुकदमे ज्यादा दर्ज करने के कारण मामले बढें है वहीं मुख्यमंत्री शर्मनाक बयान देते है कि 56 प्रतिशत मामले झूठे व आरोपी परिजन होते हैं सरकार के वरिष्ठ मंत्री शांती धारीवाल सदन के पटल पर बलात्कार को मर्दानगी बताते हैं
 अलका गुर्जर ने कहा प्रदेश में कभी दलित बच्ची के साथ दुराचार, तो कभी तेजाब डालकर कुएं में फेंक दिया जाता है तो कभी बलात्कार करके धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है हाल ही में 4 दिन पहले भीलवाड़ा में पानी में पेशाब मिला दिया जाता है और अब तो हद हो गई दूसरा तंदूर कांड भीलवाड़ा में हुआ है। उन्होंने  कहा हमेशा से ही राजस्थान महिलाओं की वीरता, शोैर्य और सम्मान के लिए व सुरक्षित प्रदेश माना जाता था, लेकिन  कांग्रेस सरकार ने इसे ‘‘रेपिस्तान’’ बना दिया है प्रदेश की बहन-बेटियां इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गृहमंत्री पद से तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular