जयपुर, 25 दिसम्बर। मंदिर श्री गीता गायत्री भागवत कथा का आयोजन 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होगा । इस आयोजन की कड़ी में आज रघुनाथ मंदिर सूरजपोल से शुरू हो कर गलता गेट गीता गायत्री मंदिर पहुंची । पंडित राजकुमार चतुर्वेदी ने बताया कि यह भागवत कथा जनकल्याण और दहिक दैविक भौतिक आपदा निवारण के लिए किया जाएगा । डॉक्टर आचार्य राजेश्वर अपनी मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा का अमृत पान सबको करेंगे।
मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि विशाल पोती कलश यात्रा नगर के प्रमुख संतों की अगुवाई और आशीर्वाद निकाली गई त्रिवेणी धाम खोजी पीठाधीश्वर रामराज पाल दास महाराज, संत समाज अध्यक्ष महामंडलेश्वर सियाराम दास महाराज, सुख संप्रदाय आचार्य अलबेली माधुरी शरण महाराज, घाट बालाजी सुदर्शनाचार्य महाराज, नहर के गणेश जी से मानव, पंचमुखी हनुमान मंदिर रामराज त्यागी परकोटा गणेश मंदिर अमित शर्मा, मनी गणेश मंदिर रामशरण दास, लाडली जी मंदिर महंत संजय गोस्वामी लोकेश मिश्रा, श्याम मंदिर महंत मुकेश शर्मा सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर सुरेश मिश्रा डॉ एसपी यादव नाथू सिंह गुर्जर हेमंत, सुमित दाल वाला गणमान्य उपस्थित रहे । यात्र में पुरुष भागवत की पोती लेकर और महिलाएं कलश रूपी तुलसा जी के पौधों को धारण किया बैंड वादन की और माधुरी लहरियो के मध्य मंगल गीत गाते नाचते सभी रघुनाथ मंदिर से गीता गायत्री मंदिर पहुंचे जहां संतों की अगुवाई में महा आरती के साथ का समापन हुआ।
