जयपुर, 25 दिसम्बर | श्री भोमिया जी महाराज एवं गुरु गोरखनाथ धाम लक्ष्मीनारायण पूरा के प्रांगण में हो रहे विश्व कल्याण, जनकल्याण, गौ रक्षा के संकल्प के साथ 108 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ आज प्रातः दिल्ली बायपास रोड स्थित कुमावत कॉलोनी शिव मंदिर के पास से करीब 1100 महिलाएं से अधिक सर पर कलश धारण कर विभिन्न मार्गो से मंगल मय गीत गाती हुई गुरु गोरखनाथ धाम महायज्ञ स्थल पर पहुंची इसी दौरान सभी महिलाएं एक ही पोशाक में दिखाई दी उनके साथ सभी पुरुष सफेद धोती और कमीज में थे यह नजारा अद्भुत और शानदार देखने लायक रहा |
गुरु गोरखनाथ धाम के प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि यात्रा करीब 2 किलोमीटर तक लंबी लाइन से चली साथ ही जगह जगह कलश यात्रा का फूलों से स्वागत किया | इसके साथ ही जगह-जगह जल में अल्फहार की भी व्यवस्था की गईसाथ धाम के महंत छोटी लाल महाराज रथ पर बैठकर साथ-साथ रहे उनके साथ के साथ संत महात्मा भी मौजूद रहे | श्रद्धालु व ग्रामीणवाशी भी शामिल थे कलश यात्रा करीब 8 किलोमीटर की दूरी के बाद कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची तो नजारा देखने लायक रहा | यज्ञ मंडप में पहुंचते ही यज्ञ आचार्य ओम शास्त्री, पंडित सत्यनारायण शर्मा के साथ 251 पंडितों ने देवर्चन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंडप में प्रवेश करवा कर 108 जोड़ों से पूजा अर्चना करवा कर अग्नि स्थापना करवाई गई | उसके बाद सभी जोड़ों से हवन करवाया गया, बाद में सभी आए हुए मेहमानों में प्रसादी ली ,इस मौके पर मुख्य प्रधान कुंड की यजमान हरफूल मीणा, ओम प्रकाश शर्मा, ताराचंद सैनी, समाजसेवी देवीलाल सैनी, राजेंद्र नरेडा, टीपू सुल्तान नेता,मूलचंद, पांचू राम ठेकेदार, बाबूलाल जाट, कैलाश चौधरी, कृष्ण मीणा, नांचू लाल दादू ,श्यामलाल मीणा, हरि नारायण, कानाराम कुमावत, भी उपस्थित रहे |
