Wednesday, January 28, 2026
Homeधार्मिकअमावस्या पर श्री श्याम गौ सेवा ने किया हरा चारा,गुड का वितरण

अमावस्या पर श्री श्याम गौ सेवा ने किया हरा चारा,गुड का वितरण


जयपुर, 19 दिसम्बर । अमावस्या तिथि के पावन अवसर पर हर माह की भांति इस बार भी शुक्रवार को श्री श्याम गो सेवा समिति ने श्री कल्याण गोशाला,लाखना रोड,सांगानेर में एक गाड़ी सुखा चारा,हरा चारा,गुड व खल का वितरण किया । इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने गोशाला संचालक रामजी लाल बागड़ा का उमेश बागड़ा, रामचंद्र चौधरी, किशोरी लाल बैरवा, कन्हैया लाल शर्मा ने दुपट्टा पहना कर उसका सम्मान किया और मोमेंटो देकर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति के सैकड़ो गोभक्त इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद समिति की ओर से कार्यालय पर विशाल पौष बड़ा महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें 121 किलो सामग्री के पौष बड़ों का वितरण किया गया ।
भोजन सह-प्रभारी कन्हैया लाल लुगरिया ने बताया कि बताया कि इस बार अमावस्या तिथि पर पौष के महीने को देखते ही समिति की ओर से श्री ठाकुर जी चरर्ण कमलों में भोग अर्पित करने के बाद पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें 121 किलों की खाद्य सामग्री से प्रसादी तैयारी की गई है और करीब चार सौ से पांच सौ श्रद्धालु को प्रसादी वितरण की गई है।

गौ सेवा समिति के उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि पौष बड़ा वितरण कार्यक्रम के पश्चात समिति के सभी सदस्यों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी कार्यक्रम रंग-रंगीला फाल्गुन मेला और प्रथम विशाल वार्षिक भंडारा-2026 के कार्यक्रम की रणनिति तय की गई। समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि आगामी कार्यक्रम बुधवार 25 फरवरी नवमी तिथि को आयोजित होने वाले रंग-रंगीला फाल्गुन मेला के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और समिति के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी सौपी गई। नरेंद्र कुमार टेलर ने बताया कि रंग-रंगीला फाल्गुन मेला और प्रथम वार्षिक भंडारा रिंगस स्थित श्री श्याम होटल गणपति धाम,रिंगस भैरु जी मोड़ से 1 किलों मीटर पहले आयोजित किया जाएगा। जिसमें सैकड़ो भक्त अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।पौष बड़ा वितरण में ये गणमान्य लोग रहे उपस्थित गौ सेवा समिति के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बैरवा,महामंत्री संजय कुमार मीणा,संगठन मंत्री अशोक प्रजापत,गौ सेवा प्रभारी हनुमान लुगरिया,विष्णु शर्मा,सुनील कुमावत,गणेश नारायण बैरवा,अरुण शर्मा, रामफुल बैरवा,भंवर लाल बैरवा, राशिद,,अरविंद टेलर, मेघराज ,शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular