Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थाननए भवन में जल्द शुरू होंगी ज़नाना हॉस्पिटल की सेवाएं पुराने भवन...

नए भवन में जल्द शुरू होंगी ज़नाना हॉस्पिटल की सेवाएं पुराने भवन की  होगी मरम्मत


जयपुर, 18 दिसम्बर। जनाना अस्पताल में नवनिर्मित भवन में कुछ विभागों को जल्द ही शिफ्ट किया जाएगा और पुराने भवन की मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण किया जाएगा, ताकि गर्भवती महिलाओं एवं अन्य रोगियों को अधिक सुविधाजनक रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।यह बात प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने  जनाना अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरानकही । उन्होंने निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल के पुराने भवन की स्थिति को देखा और कहा कि इस भवन में मरम्मत एवं सौंदर्यीकरण कार्यों की आवश्यकता है। इसके लिए कुछ विभागों को शीघ्र नए भवन में शिफ्ट किया जाए तथा जिन स्थानों पर मरम्मत कार्यों की आवश्यकता अधिक है, वहां प्राथमिकता से कार्य शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्यों के लिए स्वीकृत बजट का उपयोग किया जाए। 
उन्होंने  हेल्प डेस्क, आईसीयू, लेबर रूम, सोनोग्राफी कक्ष, सामान्य वार्ड सहित विभिन्न विभागों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। अस्पताल परिसर में कहीं भी बिजली के तार खुले नहीं हों। रोगियों के परिजनों के बैठने के लिए समुचित प्रबंध हों। रोगियों एवं परिजनों के साथ चिकित्सकों एवं स्टाफ का व्यवहार संवेदनशील हो। साथ ही अस्पताल अधीक्षक से स्वास्थ्य सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए मैनपावर एवं अन्य संसाधनों के बारे में जानकारी ली और आवश्यकतानुसार प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में स्वास्थ्य सेवाएं बाधित नहीं हों। 

कांवटिया हॉस्पिटल में पंजीयन एवं दवा काउंटर में होगी वृद्धि 

इसके बाद प्रमुख शासन सचिव ने कांवटिया अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मरीज भार को देखते हुए भीड़ मैनेजमेंट के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोगी भार को देखते हुए पंजीयन काउंटर एवं दवा काउंटरों की संख्या और बढ़ाई जाए। उन्होंने अस्पताल में संचालित क्यू मैनेजमेंट सिस्टम को देखा और इस नवाचार को अपनाने के लिए अस्पताल प्रशासन के प्रयासों को सराहा। उन्होंन विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सेवाओं को पेशेंट सेंट्रिक बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं इस तरह हों कि रोगी एवं उनके परिजनों को उपचार लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं आए। निरीक्षण के दौरान जनाना अस्पताल की अधीक्षक डाॅ. नुपूर, कांवटिया अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. आरएस तंवर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे |  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular