लूणकरणसर 15 दिसंबर। मुख्यमंत्री के दौरे से पूर्व कस्बे की समस्याओं से अवगत करवाते हुए भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड मत्स्य पालन पशुपालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के मानद प्रतिनिधि श्रेयांश बैद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रेषित पत्र में जानकारी देते हुए कस्बे के वैट लैंड को पक्षी विहार केंद्र बनाने के बारे में बताया कि गोलिया एवं साइबेरिया से आने वाली कुरजा का स्थल वैट लैंड कचरे से अटा पड़ा है कस्बे के सिवरेज का गंदा पानी इसी स्थान पर जाता है जिससे विदेशी पक्षियों की अनेक बार मृत्यु भी हो जाती है कुरजा के साथ राजहंस के अलावा अन्य पक्षियों के झुंड भी देखे जा सकते है जिन्हें निहारने देशी विदेशी लोग आते रहते है दूसरी और जिला कलेक्टर एवं सी ईओ जिला परिषद भी इस स्थान का अवलोकन कर चुके है अब पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है स्थान की गरिमा एवं सुंदरता को यथावत रखने पक्षी विहार केंद्र के रूप में विकसित करने,कस्बे में मातृ शिशु मृत्यु दर रोकने के लिए वर्षों पुरानी चिकित्सा संस्थान की मांग दोहराते हुए बैद ने बताया कि वर्तमान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित उप जिला अस्पताल की बिल्डिंग अपने नए भवन में स्थानांतरित होने से इस स्थान पर करोड़ों की लागत से निर्मित बिल्डिंग में ही मातृ शिशु अस्पताल बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों के साथ ही समीप वर्ती सरदारशहर पल्लू के लोगों को भी इसका लाभ मिल पाएगा।
बैद ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार को भी लिखे पत्र पर उन्होंने इसकी विभागीय रिपोर्ट मंगवाई थी जिसे सरकार को प्रेषित किया गया था पर समय रहते योजना कागजों में ही रह गई। वहीं कस्बे की सिवरेज व्यवस्था सही नहीं है सीवरेज का गंदा पानी वेट लैंड में जाता है जो बीमारियों का घर बना हुआ है कस्बे में मच्छरों की भरमार रहती है जिससे आम जन का जीवन दुश्वार हो गया है।कस्बे के वार्ड संख्या 32 से वन विभाग की भूमि शुरू हो जाती है उससे सटी पड़ी कई बीघा अराजी राज भूमि है जिस पर अनेक बार भू माफियाओं द्वारा काश्त की जाती रही है एवं कब्जे की फिराक में रहते है उक्त भूमि पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जाने से कस्बे की बहुत बड़ी समस्या का निदान हो सकेगा एवं कस्बे की जनता राहत की सांस लेगी दूसरी और कस्बे में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए उपखंड मुख्यालय पर दमकल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की भी मांग की है।
