Wednesday, December 10, 2025
Homeराजस्थानकार्मिक सचिव एवं वित्त विभाग के साथ कर्मचारी महासंघ एकीकृत की वार्ता...

कार्मिक सचिव एवं वित्त विभाग के साथ कर्मचारी महासंघ एकीकृत की वार्ता सम्पन्न

जयपुर, 09 दिसंबर | अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) और राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के बीच महासंघ के विस्तृत मांग पत्र पर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कार्मिक शासन सचिव अर्चना सिंह, कार्मिक संयुक्त सचिव दीपाली भगनानी, संयुक्त सचिव वित्त हरीश कुमार लालवानी, संयुक्त शासन सचिव नियम मुकुट बिहारी जांगिड़ एवं अन्य अधिकारियों ने महासंघ के मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की तथा अनेक महत्वपूर्ण मांगों पर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।वार्ता में प्रमुख रूप से निम्न मांगों पर चर्चा हुई उसमे कर्मचारी कल्याण राज्य सरकार द्वारा बजट के दौरान की गई संविदा कर्मियों सहित अन्य महत्वपूर्ण घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित करना। एसीपी लाभ राज्य कर्मचारियों को 8-16-24-32 वर्ष की सेवा पर सुनिश्चित करियर प्रगति (एसीपी) का लाभ प्रदान करना। कर्मचारी वर्ग की मांगें मंत्रालय कर्मचारी को द्वितीय पदोन्नती 4200, वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारियों एवं सहायक कर्मचारी सहित महासंघ के 25 सूत्रीय मांगपत्र की विभिन्न लंबित मांगों का समाधान।

राठौड़ ने बताया कि कार्मिक सचिव ने महासंघ से विभिन्न मांगों के संबंध में विस्तृत जानकारी (Details) भी मांगी है, जिसे महासंघ अध्यक्ष द्वारा शीघ्र प्रस्तुत किया जाएगा। इस दौरान  प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, महामंत्री मोहनलाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरूका, नरपत सिंह,  अजयवीर सिंह, बहादुर सिंह, ओमप्रकाश चौधरी,  शशि शर्मा, एवं नाथू सिंह गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular