जयपुर, 10 दिसम्बर। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव निदेशालय पेंशन एवं कल्याण विभाग में विभागीय समिति के कार्यालय में संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी एवं कनिष्क लेखाकार मनीष कुमार मीणा ने बताया कि निर्वाचन में गजेंद्र सिंह राठौड़ को निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष एवं शेर सिंह यादव को निर्विरोध कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। निर्वाचन में राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ की समस्त विभागीय समितियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे जिनमें प्रमुख रूप से देवेंद्र सिंह नरूका, प्रकाश यादव, गोपाल स्वरूप पाठक, महेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, राहुल यादव, प्रेम जरवाल, कल्पित जैन, सर्वेश्वर शर्मा, बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।
