जयपुर, 24 नवम्बर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष खुशीराम मीना के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय जयपुर में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल, कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक को केंद्र के समान नर्सेज का भत्ता शुरू करने की मांग रखी गई।

मीना ने बताया कि प्रदेश कार्यालय से हमें सकारात्मक जवाब मिला है जिसमें संपूर्ण पत्रावली मुख्यमंत्री कार्यालय भिजवाने के लिए आश्वस्त किया है। इस दौरान पर पवन जादौन, अशोक सपोटरा, बालकृष्ण शर्मा, कुलदीप सिंह, विनय सिंह बंसीवाल, देवेंद्र सैनी मौजूद रहे।
