Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानबीएलओ आत्महत्या मामले में न्याय की मांग पर शहीद स्मारक जयपुर पर...

बीएलओ आत्महत्या मामले में न्याय की मांग पर शहीद स्मारक जयपुर पर कैंडल मार्च

जयपुर, 17 नवम्बर | अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर बीएलओ मुकेश जांगिड़ द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में न्याय की मांग को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) आज सड़क पर उतरा। जयपुर में विभिन्न विभागों से पहुंचे कर्मचारियों ने शहीद स्मारक, जयपुर पर कैंडल मार्च निकालकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कर्मचारी शामिल हुए और उन्होंने बीएलओ पर बढ़ती कार्य-दबाव एवं अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ तीखी नाराजगी जताई। महासंघ एकीकृत ने सरकार को चेतावनी दी कि बीएलओ के कार्य का समय निश्चित किया जाए, महिला बीएलओ को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।


कैंडल मार्च व विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक कर्मचारी की आत्महत्या नहीं, बल्कि अधिकारियों की निरंकुशता का परिणाम है। जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक महासंघ अपनी लड़ाई जारी रखेगा। प्रदर्शन में कुलदीप यादव, मोहनलाल शर्मा ,सर्वेश्वर शर्मा, अजय वीर सिंह, नरपत सिंह, सुभाष यादव, ओम प्रकाश चौधरी, नितिन शर्मा, बहादुर सिंह, बाबूलाल शर्मा, राजेश पारीक, सुरेंद्र सिंह दादिया, महेंद्र शर्मा, गिर्राज सोनी, शशिकांत , मान प्रकाश सैनी, जेपी सेठी, पप्पू लाल शर्मा, महेश कुमार, सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारियों व बीएलओ शामिल रहे। महासंघ ने स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने तत्काल प्रभाव से ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और अधिक उग्र रूप दिया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular