Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़भादरा नागरिक विकास समिति ने मनाया दीपावली स्नेह-मिलन समारोह

भादरा नागरिक विकास समिति ने मनाया दीपावली स्नेह-मिलन समारोह



जयपुर, 16 नवंबर। भादरा नागरिक विकास समिति जयपुर के द्वारा कल सांय होटल गोल्डन ईगल में स्नेह-मिलन समारोह – 2025 का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में भादरा के जयपुर निवासी उपस्थित हुए समिति अध्यक्ष बलवन्त गिदड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में अबकी बार दूसरा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ समाज सेवी सांवर मल महिपाल को दिया गया तथा समिति के युवा रक्तदाताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे समिति पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई आए हुए सभी सदस्यों को एक पौधा प्रदान कर स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश दिया गया तथा भोजन की थाली में जूठा भोजन नहीं छोड़ने की सबने शपथ ली।

अति.पुलिस अधीक्षक रत्न लाल भार्गव ने सम्बोधन द्वारा सबका स्वागत किया एवं समिति सचिव कमलेश कपिल ने कार्यक्रम का संयोजन एवं प्रबंधन किया। सेवा निवृत अति. पुलिस अधीक्षक प्रताप सेवदा, सी. एम. बंसल, जयकिशन कस्वां, रामवतार स्वामी, दीपक शर्मा, भंवरू खां, महेन्द्र प्रताप पुनियां, हवा सिंह लाखलान, विद्याधर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिव कुमार गोयल, मंचासीन अतिथि रहे सह सचिव डॉ. चन्दन सहारण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को जगतपाल गिल, मदन लाल बंसल, एड. सिकंदर खां नसवान, शंकर जोशी, सुनिल भण्डारी, एड.शैलेन्द्र सैनी, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, छोटू खां मुजाहिद, शिव कुमार गाँधी, रमेश चंद आर्य ने भी सम्बोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular