जयपुर, 13 नवम्बर। आज अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत की मीटिंग आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संघ प्रमुख महेंद्र सिंह संरक्षक सियाराम शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा महामंत्री विपिन शर्मा प्रमुख महामंत्री नवीन शर्मा, केके यादव, श्रीमती अनीता मेहरा कैलाश शर्मा,सज्जन सोनी, श्रवण यादव सहित अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा एवं मीडिया प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने से प्रदेश भर के कार्मिकों में असंतोष व्याप्त है केंद्र ने 8 पे कमीशन पर काम शुरू कर दिया हे लेकिन राजस्थान में 7 वे वेतन आयोग तक की विषंगितया आज तक दूर नहीं हो पाई,सहित रूटीन कार्य नहीं हो पा रहे , सरकारी अस्पतालों में जांचों का निजीकरण किया गया है अस्पतालों में जांचों का निजीकरण बेरोजगार,जनता एवं सरकार किसी के हित में नहीं हैं | इस तरह के विभिन्न मुद्दों एवं मांगों की नाराजगी को लेकर 26 दिसंबर को जयपुर में प्रदेश के कार्मिकों का आक्रोश धरना प्रदर्शन प्रस्तावित है।
