जयपुर | देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता संगठन सीसीआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीति पंड्या जोशी अगले सप्ताह जागरूकता यात्रा की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए जयपुर आगमन हुआ । उन्होंने भारत यात्रा से संबंधित जयपुर में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त की, राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ अनंत शर्मा ने भारत यात्रा का रोड मैप समझाया और सभी पदाधिकारियों को भारत यात्रा को सफल बनाने के लिए मन लगाकर कार्य करने के लिए कहा, भारत जागरूकता यात्रा का जयपुर आगमन पर स्वागत एवं मीटिंग के बारे में राष्ट्रीय महासचिव मुकेश वैष्णव ने अवगत कराया । सीसीआई के राजस्थान प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रमेश ओझा , महामंत्री जी के गौड़ ने माला एवं दुपट्टा ओढ़ा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया ।
