जयपुर, 9 नवम्बर। प्रारब्ध फाउंडेशन, दीपसीया हॉस्पिटल तथा एस एस जैन सुबोध कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जयपुर शहर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा रही। आयोजित रक्तदान शिविर में करीबन 136 लोगों ने रक्तदान किया । इस रक्तदान में पुरुषों के साथ महिलाओं की भी भागीदारी रही जो उल्लेखनीय है ।
इस अवसर पर प्रारब्ध फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने अन्य पदाधिकारीयों के साथ राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त राजस्थान विप्र कल्याण आयोग के अध्यक्ष रहे महेश शर्मा , उपभोक्ता संरक्षण आयोग में जयपुर जिला उपभोक्ता संरक्षण पीठासीन अधिकारी देवेंद्र मोहन माथुर, राजस्थान विश्वविद्यालय के भूतपूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा और जी के गौड़ का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया । साथ ही रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया ।
