जयपुर । राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने शासन सचिव, वित्त (बजट एवं व्यय) विभाग को ज्ञापन देकर मंत्रालयिक कर्मचारियों के वर्तमान में किए गए कैडर रिव्यू में पदोन्नति के पदों की विभागों में उपलब्धता की दिनांक निर्धारित करने की मांग की है। राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि वित्त (नियम) विभाग ने वर्ष 2025_26 में की गई बजट घोषणा के अनुरूप मंत्रालयिक संवर्ग के कर्मचारियों के कैडर पुनर्गठन के अंतर्गत वित्त (नियम) विभाग की अशा. टीप. क्रमांक प.14(9)वित्त/ नियम/2013 पार्ट IV/II दिनांक 14.10. 2025 के द्वारा क्रमण यह के द्वारा पदोन्नति के पदों में कुछ वृद्धि के नए नॉर्म्स निर्धारित किए थे परंतु इसमें यह स्पष्ट नहीं किया गया था कि यह नवीन क्रमोन्नति की पद विभागों में किस नाम से उपलब्ध होंगे विभाग द्वारा वित्तीय नियम विभाग को दिनांक निर्धारित करने के लिए पत्रावली भेज रखी है जो अभी तक लंबित है जबकि इस कारण विभागों में पदोन्नति की प्रक्रिया रुकने लगी है राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ ने वित्त नियम विभाग से पदों की उपलब्धता की दिनांक शीघ्र निर्धारित करने की मांग की है ताकि कर्मचारियों को समय पर न्याय मिल सके और बजट घोषणा की भावना फलीभूत हो सके।
शिष्टमंडल में कर्मचारी महासंघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर सिंह यादव, वन विभाग की विभागीय समिति के अध्यक्ष प्रकाश यादव, कॉलेज शिक्षा विभागीय समिति के अध्यक्ष राहुल यादव, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की महामंत्री कुलदीप शर्मा बहादुर सिंह राठौड़ आदि कर्मचारी नेता शामिल थे।
