Saturday, December 6, 2025
Homeराजनीतिनिविदा जलकर्मी यूनियन में शर्मा अध्यक्ष, बंजारा महामंत्री नियुक्त

निविदा जलकर्मी यूनियन में शर्मा अध्यक्ष, बंजारा महामंत्री नियुक्त



जयपुर, 5 नवम्बर। जलदाय विभाग में कार्यरत निविदा जल कर्मियों की मीटिंग आज दिनांक 5 नवंबर 2025 मुरलीपुरा पंप हाउस में मीटिंग रखी गई मीटिंग की अध्यक्षता पूर्व कर्मचारी नेता कन्हैया लाला सैनी ने की जिसमें सर्वसम्मति से निविदा जलकर्मी यूनियन का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से राजपाल शर्मा को अध्यक्ष व जयप्रकाश बंजारा को महामंत्री जबकि कार्यवाहक अध्यक्ष हजारीलाल वह प्रवक्ता कालूराम सैनी कोषाध्यक्ष सोनाराम सैनी को नियुक्त किया गया ।

यूनियन के प्रवक्ता कालूराम सैनी ने बताया कि पिछले काफी समय से निविदा जल कर्मियों की काफी सारी समस्याएं थी जैसे ई एसआई पीएफ लागू करवाना साप्ताहिक अवकाश ड्यूटी के दौरान आकस्मिक दुर्घटना होने पर मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाना समय पर वेतन का भुगतान करवाना सैलरी अकाउंट में डलवाना सहित अन्य कई मांगी थी जो कि समय पर नहीं हो रही थी इन मांगों के समाधान को लेकर कई बार फर्म मलिक को कई बार अवगत कराने के बाद भी लागू नहीं कर रहे थे ऐसे में निविदा जल कर्मियों में काफी आक्रोश था आक्रोश को देखते हुए आज मीटिंग में सर्वसम्मति से अध्यक्ष महामंत्री का चुनाव किया और शीघ्र ही मांगो के निराकरण के संबंध में अधिकारियों फार्म मालिक को शीघ्र ही ज्ञापन सोपा जाएगा ज्ञापन के बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करेंगे ।

इस मौके निविदा जलकर्मी हंसराज, मनीष, हरि मोहन, अशोक कुमार, मुकेश, प्रकाश बुनकर, दुलीचंद, पंचूराम बुनकर, सीताराम यादव, सांवरमल, नरेश सैनी, सुरेंद्र, कमलेश, हरिमोहन, मुकेश कुमार रेगर, अजय कुमार ,ओम प्रकाश, विष्णु कुमार, राजेश मीणा, हरिकिशन, पप्पू, लालचंद, महेंद्र कुमार, प्रेम प्रकाश, पप्पू चौहान, राजेश बैरवा, जय नारायण, हरकेश गुर्जर,मादुराम, सुमेश मालावत, राजेंद्र रैगर, लीला देवी, हंसा देवी, सहित सैकड़ो श्रमिक उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular