बारां, 4 नवम्बर । राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि अंता विधानसभा क्षेत्र का यह उपचुनाव जनबल और धनबल के बीच है। एक तरफ जनबल मतलब जनता की ताक़त है,तो दूसरी तरफ़ धनबल अर्थात पैसों की ताकत है। लेकिन चुनाव में जनता हमारे साथ है। इसलिए तय मानिये जनबल जीतेगा और धनबल हारेगा। यह बात बारां में मीडिया से बातचीत के दौरान कही । उन्होंने कहा कि यहां की मांग के अनुरूप ही भाजपा ने मोरपाल सुमन को प्रत्याशी बनाया है,जो पूरी तरह स्थानीय है। मोरपाल की पत्नी का पीहर मांगरोल है,इसलिए वह भी स्थानीय है। मोरपाल अन्य प्रत्याशियों की तरह दूसरे विधानसभा क्षेत्र के नहीं हैं। इसलिए मतदाताओं पर पहला हक मोरपाल का है।
श्रीमती राजे ने कहा कि ये चुनाव मोरपाल नहीं,ये चुनाव अंता की जनता लड़ रही हैं। मोरपाल की जीत ही अंता विधानसभा क्षेत्र की जीत होगी। उन्होंने कहा कि यहाँ के लोगों को एक वोट में तीन जनप्रतिनिधि मिल रहें है। मोरपाल,मैं और सांसद दुष्यंत सिंह। इसके अलावा विकास के लिए भाजपा की सरकार। इसके बाद वे सीसवाली व अंता पहुची जहाँ उन्होंने सीसवाली मंडल और अंता शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह मौजूद रहे ।
