Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़अमायरा प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर शांतिपूर्ण कैंडल कल

अमायरा प्रकरण में न्याय की मांग को लेकर शांतिपूर्ण कैंडल कल

 जयपुर, 4 नवम्बर । प्रदेश के सबसे बड़े स्कूलों में शुमार नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर की चौथी कक्षा की छात्रा 9 वर्षीय मासूम अमायरा की दर्दनाक आत्महत्या ने पूरे शहर और प्रदेश के अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया है। अमायरा की खामोशी ने समाज से एक बड़ा सवाल पूछ रही है क्या जिम्मेदारों को कभी जवाब नहीं देना होगा | इस मामले में  संयुक्त अभिभावक संघ एक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके और यह संदेश दिया जा सके कि किसी भी विद्यार्थी या परिवार को भविष्य में ऐसा दर्द सहना न पड़े। यह केंडल मार्च 5 नवम्बर बुधवार को शाम 4.30 बजे से नीरजा मोदी स्कूल मानसरोवर पर आयोजित किया जाएगा।

संयुक्त अभिभावक संघ ने सरकार से मांग कि  अमायरा प्रकरण में विशेष जांच दल (SIT) गठित की जाए। शिक्षा विभाग की जांच समिति में अभिभावक प्रतिनिधि को शामिल किया जाए। जिस स्कूल प्रशासन ने जिम्मेदारी से मुँह मोड़ा और साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया, उसकी मान्यता रद्द की जाए।  NCPCR गाइडलाइन के अनुसार स्कूल सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। पूरे घटनाक्रम को पारदर्शी रखा जाए ताकि अन्य अभिभावक भी बच्चों की सुरक्षा के प्रति जागरूक रह सकें।

यह कैंडल मार्च न तो विरोध प्रदर्शन है और न ही हल्ला बोल प्रदर्शन। यह केवल उस मासूम बच्ची की आत्मा की शांति, परिवारजनों को सांत्वना, संभल और संगठन का साथ देने और भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न घटे, इसके लिए अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जागरूक करने का प्रयास है। संघ ने अपील की है कि सभी अभिभावक, विद्यार्थी सहित बच्चों की प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने वाले सभी संगठन, पदाधिकारी, समाजसेवी और कार्यकर्ता शांतिपूर्ण रूप से इस कैंडल मार्च में सम्मिलित होकर अमायरा के लिए न्याय की ज्योति जलाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular