Saturday, December 6, 2025
Homeस्वास्थ्यचिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण शुरू , पहले दिन 813 संस्थानों की...

चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण शुरू , पहले दिन 813 संस्थानों की जांच


जयपुर, 5 नवम्बर।  स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के तहत राज्य के चिकित्सा संस्थानों का तीन दिवसीय सघन निरीक्षण अभियान बुधवार से प्रारंभ हुआ। पहले दिन राज्य स्तर, जोन, जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने 813 चिकित्सा संस्थानों का सघन निरीक्षण कर चिकित्सा संस्थानों में इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टेण्डर्ड को जांचा। जांच में पाई जा रही कमियों के आधार पर सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। 

राज्य के चिकित्सा संस्थानों में मानकों को बेहतर करने की दृष्टि से 5 नवम्बर से 7 नवम्बर तक सघन निरीक्षण अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों, जिला अस्पतालों, मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्रों, उप जिला अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा संस्थान में भवन एवं साफ सफाई की स्थिति, मानव संसाधन की उपलब्धता, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, ओपीडी, आईपीडी में मरीजों की संख्या, संस्थान में आने वाले रोगियों की संख्या, निशुल्क दवा एवं जांच योजना के क्रियान्वयन सहित अन्य कई बिंदुओं पर गहन निरीक्षण किया जा रहा है। 

निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के पहले दिन 813 चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया गया है। इनमें 3 जिला अस्पताल, 23 उप जिला अस्पताल, 1 सैटेलाइट अस्पताल, 125 सीएचसी, 267 पीएचसी एवं 394 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का गहन निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसके आधार पर सुधार के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों ने एम्बुलेंस सेवाओं की स्थिति भी जांच की गयी  अधिकारियों ने एम्बुलेंस की स्थिति, उसमें सभी जीवन रक्षक उपकरणों की उपलब्धता एवं क्रियाशीलता को देखा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular