जयपुर, 4 नवम्बर | दीपावली के बाद आने वाली कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपवाली मनाई जाती है | सनातन धर्म के अनुसार मान्यता है कि इस दिन देवी देवता धरती पर आ कर दीपावली का पर्व मानते है | वही इसी कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर महंत अमित शर्मा के सानिध्य मे प्रथम पूज्य का गुनगुने जल से अभिषेक कर नवीन चोला धारण करवाकर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी । प्रथम पूज्य को गजक खिचड़ा गुड तिलकुटा खीर पंच मेवा तिलपटि मुफली रेवड़ी ऋतुफल व शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा । भगवान के समक्ष 108 दीप प्रज्वलित कर प्रथम पूज्य की महाआरती होगी ।
