जयपुर । अखिल राजस्थान राज्य वाहन चालक एवं तकनीकी कर्मचारी संघ की जयपुर जिला इकाई की बैठक जिला पूल कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह की उपस्थिति और अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कमलेश वर्मा को सर्वसम्मति से जिलापूल, जयपुर का अध्यक्ष चुना गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूती प्रदान करना और कर्मचारियों की जायज मांगों पर सामूहिक रूप से आवाज उठाना रहा। विजय सिंह जिला अध्यक्ष, प्रताप सिंह मोटर गैरेज अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष कमलेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वे संघ के विश्वास पर खरा उतरेंगे और जिलाध्यक्ष तथा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में कर्मचारियों की समस्याओं के निवारण हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कर्मचारी एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन का हर सदस्य सर्वोपरि है। प्रदेशाध्यक्ष अजयवीर सिंह ने अपने संबोधन में संगठन की स्थापना के मूल सिद्धांतों को दोहराया और नवनियुक्त टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कर्मचारी हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा।मीटिंग में वाहन चालकों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। संघ ने एकमत होकर मांग दोहराई कि द्वितीय पदोन्नति अथवा चयनित वेतनमान पर ₹4200 ग्रेड-पे का लाभ बिना किसी देरी के दिया जाए, क्योंकि यह कर्मचारियों का अधिकार है। इसके अतिरिक्त, ओवर टाइम एवं हार्ड ड्यूटी अलाउंस के प्रावधानों को सुनिश्चित करने और सभी राजकीय वाहनों का बीमा करवाने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
इस अवसर पर हनुमान सहाय जाट उपाध्यक्ष, राकेश मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महेश चंद यादव कोषाध्यक्ष, श् रामलाल निठारवाल सचिव, रमेश छापोला, भैरू दास वैष्णव, संजीव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अरविंद कुमार बुरड़क, योगेश सैन, प्रहलाद शुक्ला, राजेंद्र सिंह, बंशीदयाल चौधरी, बुद्धि प्रकाश सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
