Saturday, December 6, 2025
Homeराजनीतिभारत के आत्मनिर्भरता की मिसाल है वंदे भारत - वैष्णव

भारत के आत्मनिर्भरता की मिसाल है वंदे भारत – वैष्णव


जयपुर 16 अक्टूबर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत जयपुर में विधायक गोपाल शर्मा के संयोजन में आयोजित सिविल लाइंस क्षेत्र के “प्रबुद्धजन सम्मेलन’ को संबोधित किया। इस अवसर पर वैष्णव ने नमो भारत प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और स्टॉल्स का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली। कार्यक्रम में सांसद मंजू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित गोयल, पद्मभूषण देवेंद्र झांझड़िया सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में जापान के रेल मंत्री की हालिया भारत यात्रा का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि स्वदेशी वंदे भारत ट्रेन में गिलास का पानी तो नहीं हिला, लेकिन दुनिया हिल गई। यही आत्मनिर्भरता की असली पहचान है। उन्होंने बताया कि आज भारत में उपयोग हो रहे 99 फीसदी स्मार्टफोन स्वदेशी स्तर पर निर्मित हो रहे हैं, जो देश की तकनीकी प्रगति का प्रतीक है। वैष्णव ने स्वदेशी तकनीकों के माध्यम से रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। 

जयपुर जंक्शन को बनाएं वोकल फॉर लोकल का केंद्र – गोपाल शर्मा

संयोजक विधायक गोपाल शर्मा ने रेल मंत्री से जयपुर जंक्शन को वोकल फॉर लोकल पहल का केंद्र बनाकर स्थानीय उत्पादों, कारीगरों और संस्कृति को बढ़ावा दिए जाने का अनुरोध किया, ताकि पर्यटकों को राजस्थान की समृद्ध विरासत का अनुभव हो। शर्मा ने सुझाव दिया कि केंद्रीय और सैनिक विद्यालयों की तर्ज पर रेलवे स्कूलों की स्थापना से स्थानीय युवाओं को तकनीकी शिक्षा में अवसर मिलेंगे। साथ ही आकाशवाणी परिसर के कायाकल्प और आधुनिकीकरण का भी सुझाव दिया। शर्मा ने कहा कि रेलवे के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर विकास और स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। 

नमो भारत प्रदर्शनी में स्थानीय उत्पादों, भारत की आत्मनिर्भरता, रेलवे की प्रगति और तकनीकी नवाचारों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शनी ने उपस्थित लोगों का ध्यान आकर्षित किया और आत्मनिर्भर भारत के विजन को रेखांकित किया। कार्यक्रम में पद्म सम्मानित हस्तियां जैसे पद्मभूषण देवेंद्र झांझड़िया, पद्मश्री राम किशोर छीपा, तिलक गिताई, मुन्ना मास्टर, गुलाबो सपेरा और शाकिर अली शामिल रहे। इसके अलावा शहीद परिजनों में परमवीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर होशियार सिंह के सुपुत्र विजय सिंह दहिया, शहीद अमित भारद्वाज के पिता ओपी शर्मा, शहीद योगेश अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल, शहीद हिम्मत सिंह के पिता किशोर सिंह शेखावत, शहीद संकल्प यादव के पिता सुरेंद्र यादव और संसद हमले में शहीद जेपी यादव की धर्मपत्नी प्रेम देवी यादव भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उद्यमी गोपाल गुप्ता, जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, से. नि. मेजर जनरल अनुज माथुर, कर्नल जगदीश चंद्र, कैप्टन सहीराम मुंड, कैप्टन शीशराम चौधरी, सूबेदार शीशराम, हवलदार होशियार सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में व्यावसायी, लोकतंत्र सेनानी, खेल, शिक्षा, व्यापार, सामाजिक क्षेत्र, अधिवक्ता, चिकित्सक और लोक कलाकार एक स्थान पर जुटे । कार्यक्रम को सांसद मंजू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित गोयल, पद्मभूषण देवेंद्र झांझड़िया ने भी संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular