जयपुर, 16 अक्टूबर। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया। जेडीए की आवासीय योजना अमृत कुंज में आवंटन से शेष रहे 60 भूखण्डधारियों (30 व.मी.) को अमृत कुंज II योजना में रिप्लानिंग कर भूखण्ड आवंटन करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर प्रथम के प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर पूर्व में आवंटित भूमि ग्राम-अचरोल तहसील आमेर में जविप्रा को अनुमोदित साईन्स टेक सिटी में भूखण्ड का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अचरोल को आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरसी, झोटवाड़ा, जयपुर द्वारा ग्राम हाथोज तहसील कालवाड़ में 3000 व.मी. भूमि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हाथोज नवीन भवन निर्माण हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में ग्राम चतरपुरा तहसील रामपुराडाबड़ी में 5000 वर्ग मीटर भूमि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
वही निजी खातेदारी योजना रवि किरण विहार के सुविधा क्षेत्र की 626.35 वर्ग मीटर भूमि नर्सरी एवं किंडर स्कूल निर्माण हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया। ग्राम रामसिंहपुरा बास तहसील सांगानेर में 1.2932 है. भूमि मिनी सचिवालय, सांगानेर के राजकीय भवन हेतु आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया। निजी खातेदारी की आवासीय योजना सीताराम विहार विस्तार-ए में सुविधा क्षेत्र (कम्यूनिटी सेन्टर) हेतु आरक्षित 1921.63 वर्ग गज भूखंड पर प्रस्तावित बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय सांगानेर प्रोस्थेटिक सेंटर सांगानेर हेतु आवंटन करने का निर्णय लिया गया। प्रादेशिक परिवहन कार्यालय, जयपुर 2nd को राजस्व ग्राम दौलतपुरा तहसील आमेर में 1500 व.मी. भूमि सीज की गयी गाड़ियों के लिए सीजर यार्ड हेतु आरक्षित करने का निर्णय लिया गया।
