जयपुर, 15 अक्टूबर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत द्वारा निरंतर धरने प्रदर्शन एवं विज्ञापन दिए जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा स्वयं की बजट घोषणा को लागू नहीं करने तथा कर्मचारियों की मांगों को की निरंतर उपेक्षा की जाने से किए जाने से संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आव्हान पर राजधानी जयपुर सहित राज्य के समस्त जिला मुख्यालयों पर जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार को कर्मचारियों द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को विरोध स्वरूप काली दिवाली मनाने की चेतावनी दी। राजधानी जयपुर में यह ज्ञापन महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ और जयपुर जिला अध्यक्ष छोटे लाल मीणा के संयुक्त नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट प्रथम विनीता सिंह को ज्ञापन दिया गया ।
प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट घोषणा 2025 – 26 में कर्मचारी हितों को ध्यान में रखते हुए कई घोषणाएं की थी लेकिन आज तक उनकी क्रियान्विति नहीं हुई है। इसके अलावा महासंघ के लंबित मांग पत्र 19 मई 2025 का भी कोई निराकरण नहीं किया है। सरकार ने हाल ही में वित्त विभाग के आदेश दिनांक 9 अक्टूबर 2025 के द्वारा राज्य के सभी बोर्ड/ निगम/ राजकीय उपक्रम/ स्वायत्तशासी संस्थाओं एवं विश्वविद्यालय में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) को समाप्त कर करने के आदेश के प्रावधानों का कड़ा विरोध किया तथा आदेश को निरस्त करने की मांग की। महामंत्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि बजट घोषणाओं एवं मांग पत्र में राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की लंबित बजट घोषणा 25-26, मंत्रालय कर्मचारियों का कैडर रिव्यू, वेतन विसंगतियों का निराकरण नहीं किए जाने, शिक्षकों के स्थानांतरण, पेरा टीचर संविदा कर्मियों को नियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना ops से छेड़छाड़ बंद करने* एवं दीपावली पर बोनस की सम्पूर्ण राशि नगद देने, बोनस राशि 15000 करने के आदेश जारी करने मांग की |
शिष्टमंडल में गजेंद्र सिंह राठौड़, कुलदीप यादव,मोहनलाल शर्मा, देवेंद्र सिंह नरूका, अजयवीर सिंह, राजेंद्र शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, महेंद्र सिंह शेखावत, प्रकाश यादव, विजय सिंह, शशिकांत शर्मा, बहादुर सिंह राठौड़, नाथू सिंह गुर्जर, विपिन चौधरी, महेश धाकड़, लादूराम, सुरेश नारायण शर्मा, महेश कुमार, जय सिंह मीणा, सुरेश नारायण शर्मा, देवी सहाय सुबोध दाधीच बजरंग सिंह जितेंद्र सिंह मुकेश सैनी पंकज सिंह दर्शन मलिक नीरज माथुर राम चरण मिस्त्री आदि कर्मचारी नेता शामिल रहे |
