लूणकरणसर, 19 सितम्बर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पालना में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा जारी नवीन योजना सृजन की सुरक्षा योजना 2025 के तहत लूणकरणसर तालुका के चयनित गांव जैतपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया तथा चयनित गांव मे बालिकाओं के जन्म पर अधिरोपित पौधों की जियो टैगिंग करवायी गई गांव में जन्म लेने वाली बालिकाओं को हरित बालिका पहचान पत्र व पौधे वितरण किये गए ।
शिविर में प्राधिकरण की साथी योजना के पैनल सदस्य श्रेयांश बैद ने कहा कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए साथी अभियान राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (रालसा) द्वारा जरूरतमंद और निराश्रित बच्चों को कानूनी पहचान दिलाकर शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए चलाया जा रहा अभियान है जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और अन्य विभागों के सहयोग से बच्चों का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाया जाते है। इस अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद और निराश्रित बच्चों को कानूनी पहचान दिलाना उन्हें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करवाना बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। बाल विवाह अपराध है बाल विवाह को रुकवाना राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना है बाल विवाह गैर कानूनी है शादी करने वाले दोनों पक्षों को एवं सहयोगियों को अर्थ दंड एवं सजा का प्रावधान है । इस दौरान विशेष योग्यजन कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी एवं नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई गई ।
