जयपुर, 18 सितंबर । भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि गहलोत का बयान ना केवल हास्यास्पद है बल्कि उनके बौखलाए हुए मानसिकता का प्रमाण भी है। उन्होंने कि गहलोत की आदत है झूठ बोलकर समाज में भ्रम फैलाने की। आदिवासियों के गौरव और उनके बलिदान का सबसे अधिक सम्मान अगर किसी ने किया है, तो वह भाजपा सरकार ने किया है। मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलाना, आदिवासी महापुरुषों को पाठ्यक्रम में शामिल करना और उनकी स्मृति में बड़े आयोजन करना – ये सभी कार्य भारतीय जनता पार्टी की ही देन है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि कांग्रेस और गहलोत की राजनीति केवल झूठ और अफवाहों पर टिकी है।आदिवासियों के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करना कांग्रेस का पुराना चरित्र रहा है। अब जब भाजपा सरकार वास्तव में उनके गौरव को स्थापित कर रही है, तो कांग्रेस नेताओं को यह रास नहीं आ रहा।
राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि पाठ्यक्रम में मानगढ़ या आदिवासी महापुरुषों से जुड़ा कोई भी हिस्सा ना तो हटाया गया है और ना ही हटाया जाएगा। बल्कि भाजपा सरकार इस इतिहास को और भी मजबूती से आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचा रही है। पाठ्यक्रम की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि सरकार ने कक्षा 4 से हटाकर कक्षा 5 के पाठ्यक्रम में मानगढ़ धाम का तथा कालीबाई का इतिहास कक्षा 7 में शामिल किया है। गहलोत को आदिवासी समाज के इतिहास की चिंता नहीं है, उन्हें सिर्फ अपने राजनीतिक भविष्य की चिंता है। झूठ फैलाकर वे समाज को गुमराह करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सच जानती है और कांग्रेस के छल-कपट से अब और बहकने वाली नहीं है।
