Saturday, December 6, 2025
Homeस्वास्थ्यसेवा पखवाड़ा के तहत एक दिन में राजस्थान में 27 हजार...

सेवा पखवाड़ा के तहत एक दिन में राजस्थान में 27 हजार 629 लोगों ने किया रक्तदान


जयपुर, 18 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर शुरू किये गए सेवा पखवाड़ा के तहत पहले दिन आयोजित रक्तदान शिविरों में राजस्थान ने लक्ष्य से अधिक रक्त एकत्र कर मिसाल कायम की है। राज्य के जिलों में आयोजित रक्तदान शिविर में 25 हजार यूनिट के लक्ष्य के विरुद्ध एक ही दिन में लोगों ने 27 हजार 629 यूनिट रक्तदान कर जीवन रक्षा की दिशा में अभूतपूर्व योगदान दिया है। सबसे अधिक बीकानेर संभाग में 6 हजार 539 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत सभी जिलों में स्वास्थ्य शिविरों के साथ-साथ रक्तदान शिविर भी आयोजित किए गए। इन स्वास्थ्य शिविरों में लाखों लोगों ने न केवल निशुल्क जांच एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया, बल्कि रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर रक्तदान करते हुए सामाजिक सरोकारों को निभाया और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बीकानेर संभाग में 6 हजार 539, जयपुर संभाग में 6 हजार 500, जोधपुर संभाग में 4 हजार 904,अजमेर संभाग में 3 हजार 225, उदयपुर संभाग में 3 हजार 148 , कोटा संभाग में 2 हजार 767 एवं भरतपुर में 546 लोगों सहित कुल 27 हजार 629 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular