जयपुर, 14 सितंबर। जलदाय विभाग की लापरवाही वही सरकार और जनता दोनों पर रोजाना भरी पड़ रही है । विभाग के जिम्मेदार अधिकारी केवल कागजों में ही खाना पूर्ति नजर आ रहे है । वहीं ना तो वह जनता की सुनने को तैयार है और ना उन्हें सरकार का किसी प्रकार का डर है। जिसके चलते राजधानी कहीं पानी नहीं आने की शिकायते रोजाना मिलती है । लेकिन मिलीभगत के चलते मालवीय नगर में लाखों लीटर पानी सड़को वह गया ।

आपको बता दे कि मैसर्स राजाराम visnoy फर्म यह पाइपलाइन लाइन डाली थी । जिसमें कई खामियां नजर आई थी । वह मामला डालते समय उजागर होने बाद भी कोई ठोस कारवाही नहीं की गई । जिसका नतीजा आज वहां लाखो लीटर पानी साक्षात गवाह है । राज्य की सरकार कब ऐसी लापरवाही वाली फर्मों और विभाग जिम्मेदार अधिकारियों खिलाफ कारवाही करेगी जिससे ऐसे मामला दुबारा नहीं हो ।
