Saturday, December 6, 2025
Homeधार्मिकबालोतरा में व्यापारियों ने किया फोर्टी चेयरमैन प्रवीण सुथार का स्वागत, उद्योगों...

बालोतरा में व्यापारियों ने किया फोर्टी चेयरमैन प्रवीण सुथार का स्वागत, उद्योगों की चुनौतियों पर चर्चा



बालोतरा, 15 सितम्बर । फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (FORTI) की महत्वपूर्ण बैठक बालोतरा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता फोर्टी राजस्थान ब्रांचेज चेयरमैन प्रवीण सुथार ने की। बैठक में भव्यम हाई टेक LLP के नवनीत पंवार, भारत विकास परिषद के प्रभारी नरेश खंडेलवाल, आनंद बेस्ट प्राइस के सुरेंद्र गहलोत, राधा कृष्णा इंडस्ट्रीज के पवन कुमार, राजू खंडेलवाल, सोलंकी अकाउंटेंट के पोखरचंद माली, महादेव इंटरप्राइजेज के रमेश सोनी, धनसिंह सहित कई उद्योगपति व व्यापारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर व्यापारियों ने प्रवीण सुथार का स्वागत व सम्मान किया। बैठक में टेक्सटाइल और पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्री की संभावनाओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सब्सिडी, ETP, ड्रेनेज सिस्टम, लाइट सब्सिडी और NOC जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

सुथार ने घोषणा की कि जल्द ही बालोतरा में फोर्टी की शाखा स्थापित की जाएगी, जिससे स्थानीय उद्योगों को राष्ट्रीय स्तर पर सहयोग मिलेगा और व्यापार को नई ऊर्जा प्राप्त होगी। साथ ही बालोतरा इकाई की कार्यकारिणी के गठन के लिए दिशा-निर्देश साझा किए। बैठक के पश्चात सुथार ने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कपड़ा प्रोसेसिंग फैक्ट्री का दौरा कर उत्पादन प्रक्रिया का अवलोकन किया और उद्योगपतियों से संवाद किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि उद्योग की समस्याओं को उचित मंचों पर उठाकर समाधान के प्रयास किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular