Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़24 सितंबर को शहीद स्मारक पर कर्मचारी संघ धरना देकर करेंगे विरोध...

24 सितंबर को शहीद स्मारक पर कर्मचारी संघ धरना देकर करेंगे विरोध प्रदर्शन


जयपुर 10 सितंबर | राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025 में कर्मचारियों के लिए किए गए वादे आज भी हवा-हवाई साबित हो रहे हैं।  सरकार द्वारा दो-दो बार बजट घोषणा को पूरी करने हेतु मुख्यमंत्री द्वारा डेडलाइन जारी करने के बावजूद कर्मचारियों से जुड़े निर्णयों को सरकार द्वारा लागू नहीं किया गया है। यह सीधा-सीधा कर्मचारियों के साथ छलावा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर आज महासंघ एकीकृत के प्रदेश कार्यालय राज्य केन्द्रीय मुद्रणालय जयपुर पर महासंघ की आपात बैठक की गई। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा बजट में की गई घोषणाओं को पूरा नहीं करने पर रोष व्याप्त किया गया।महासंघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने से विभिन्न विभागों में कार्यरत राज्य कर्मचारियों के साथ साथ निविदा / संविदा / प्लेसमेंट एजेंसी तथा मंत्रालयिक, जेल प्रहरियों आदि कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है और उनकी नाराज़गी अब आंदोलन का रूप ले रही है। सरकार की वादाखिलाफी ने कर्मचारियों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है।

इसी गंभीरता को देखते हुए अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) ने ऐलान किया है कि आगामी 24 सितंबर को प्रदेशभर के कर्मचारी एकजुट होकर शहीद स्मारक जयपुर पर एक दिवसीय धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश महामंत्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने बजट के दौरान अपनी घोषणा में कहा था कि प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कर्मियों को संविदा पर नियोजित किये जाने की व्यवस्था को चरणबद्ध रूप से समाप्त कर कार्मिक विभाग के अधीन राजकीय संस्था का गठन कर ठेकेदारों के शोषण से मुक्त करने का वादा किया गया था परंतु अभी तक घोषणा की पालना नहीं करने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो रहा है। महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह  नरूका ने मंत्रालयिक कर्मचारियों का उचित कैडर रिव्यू तथा निदेशालय का गठन नहीं होने के कारण मंत्रालयिक कर्मचारियों में अत्यधिक आक्रोश है और राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ एकीकृत महासंघ के 24 सितंबर के कार्यक्रम को सहयोग करेगा।साथ ही महासंघ ने चेतावनी देते कहा कि  यदि बजट घोषणाओं की तुरंत पालना नहीं की गई तो आंदोलन को प्रदेशव्यापी व्यापक स्वरूप दिया जाएगा।

महासंघ की बैठक की अध्यक्षता संरक्षक कुलदीप यादव ने की। बैठक को ओम प्रकाश चौधरी, सर्वेश्वर शर्मा, बहादुर सिंह, अजय वीर सिंह, झलकन सिंह राठौड़, नरपत सिंह, शशि शर्मा, शेर सिंह यादव,  राहुल यादव, नाथू सिंह, प्रकाश यादव, विनोद सिद्धा,राजेंद्र शर्मा, योगेश शर्मा,महेश कुमार, रमेश तिवारी आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular