Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ

पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ


चंडीगढ़, 10 सितम्बर | पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बाद रिलायंस ने दस सूत्रीय मानवीय राहत अभियान शुरू किया है। रिलायंस फाउंडेशन, वंतारा, रिलायंस रिटेल और जियो मिलकर अमृतसर और सुल्तानपुर लोधी के सबसे प्रभावित गांवों में 10,000 से अधिक परिवारों तक तुरंत सहायता पहुँचा रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी ने कहा कि इस कठिन समय में हम पंजाब के साथ खड़े है । कई परिवारों ने घर, आजीविका और सुरक्षा का एहसास खो दिया है।  रिलायंस परिवार उनके साथ खड़ा है। यह दस सूत्रीय कार्यक्रम हमारे गहरे विश्वास ‘वी केयर’ का प्रतीक है।

अभियान के तहत प्रभावित परिवारों को सूखा राशन, सामुदायिक रसोई हेतु सामग्री और 1,000 जरूरतमंद परिवारों को पांच हजार रुपये के वाउचर दिए जा रहे हैं। सुरक्षित पेयजल के लिए वॉटर फिल्टर, आपात आश्रय किट, स्वच्छता किट, स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और जल स्रोतों का डिसइन्फेक्शन किया जा रहा है। पशुधन की देखभाल के लिए दवाइयाँ, टीके और चारा 5,000 से अधिक मवेशियों तक पहुँचाया गया है। वंतारा टीम पशु बचाव व मृत पशुओं का सम्मानजनक अंतिम संस्कार कर रही है। वहीं, जियो ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर 100 फीसदी नेटवर्क बहाल किया है और रिलायंस रिटेल 21 आवश्यक वस्तुओं वाले राशन व स्वच्छता किट वितरित कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular