जयपुर, 10 सितम्बर | अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ के बैनर तले लैब टेक्नीशियन लगातार गांधीवादी तरीके से निजीकरण के विरोध एवं संवर्ग की मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं, जिससे मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो ।इसी क्रम में प्रदेश भर से आए लैब टेक्नीशियन संवर्ग ने शहीद स्मारक पर निजीकरण के विरोध में और मांगों को लेकर के धरना प्रदर्शन किया।सर्वप्रथम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री की माता श्री को दो मिनिट का मौन रखकर संघ की और से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह एवं मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि निजीकरण से ना तो जनता को, ना सरकार को, एवं ना ही लैब संवर्ग के कार्मिक एवं बेरोजगारों को कोई फायदा नहीं होने वाला ।
उन्होंने ने कहा कि निजीकरण से जांचों की गुणवत्ता प्रभावित होगी साथ ही 2 साल से लैब टेक्नीशियन संवर्ग के पदनाम, सहित ग्रेड पे एवं पदोन्नति प्रक्रियाएं बाधित हो रही हैं जिसे लेकर कार्यक्रम में भारी आक्रोश था। सभी ने एक राय से यह प्रस्ताव पारित किया कि अभी तक हमने मरीज हितों को सर्वोपरि रखा यदि जल्द ही निजीकरण एवं मांगों पर समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो संवर्ग आगे की रणनीति के साथ काम बंद करने जैसे कदम उठाएगा और आंदोलन तेज करेगा।सभा को प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, महामंत्री तरुण सैनी,मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा,कोषाध्यक्ष, मोहन सिंह राजावत,प्रवक्ता बालकृष्ण शर्मा एवं विभिन्न जिलों से आये हुए पदाधिकारियों ने सम्बोधित किया।
