Wednesday, January 28, 2026
Homeक्राइमचोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर गिरफ्तार

चोरी की मोटरसाइकिल से मोबाइल छीनने वाले दो शातिर गिरफ्तार


जयपुर, 8 सितम्बर | पुलिस उपायुक्त उत्तर करण शर्मा ने बताया कि सांगानेरी गेट निवासी अफसार कुरैशी ने माणक चौक थाने में रिपोर्ट दर्ज़ करवायी कि उसकी हीरो डीलक्स मोटर साइकिल को दिनांक 18 अगस्त को अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है | वही 6 सितम्बर को विश्वजीत बर्मन ने दूसरी रिपोर्ट दर्ज़ करवाई कि जौहरी बाजार में रात्रि में पैदल जा रहा था | उसी समय एक मोटरसाइकिल सवार लड़का पीछे से झपटा मार कर मोबाइल छीन कर भाग गया | दोनों घटनाओ में अलग अगल रिपोर्ट दर्ज़ कर आरोपियों की तलाश की गयी |

पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि  पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच की गयी | टीम ने आस पास के सीसीटीवी फुटेज देखकर विश्लेषण किया गया | मोबाइल छीनने की वारदात में मोटरसाइकिल का प्रयोग होने, सीसीटीवी फुटेज आसूचना से मोटरसाइकिल के नंबर स्पष्ट होने वही मोटरसाइकिल चोरी  होने से मामला अधिक जटिल हो गया | स्पेशल टीम के अनिल कुमार के सार्थक प्रयासों से दोनों वारदातों को ट्रेस करने सफलता हासिल की गयी | पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल,  छीने हुए दो मोबाइल फ़ोन सहित सोहेल अख्तर, सलमान  उर्फ़ सुलेमान को गिरफ्तार किया |  इस पूरी कार्यवाही को माणक चौक थाने के हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल सुमेर सिंह ने अंजाम देते हुए मुलजिमो को गिरफ्तार किया | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular