Saturday, December 6, 2025
Homeलोकल न्यूज़नि:शुल्क फिजियोथेरेपी कैंप में 125 से अधिक लोग हुए लाभान्वित

नि:शुल्क फिजियोथेरेपी कैंप में 125 से अधिक लोग हुए लाभान्वित



जयपुर, 7 सितंबर । आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में रविवार को श्री अमरापुर सेवा समिति एवं जेएनयू के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर (कैम्प) का आयोजन  किया गया। शिविर का आरम्भ प्रातः 9 बजे पूज्य संत स्वामी मनोहर लाल  महाराज, पूज्य संत  मोनूराम महाराज , संत मंडल के सानिध्य में  दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के अंतर्गत कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गर्दन  का दर्द , साइटिका, कोहनी का दर्द , बच्चों की विकलांगता, मांसपेशियों में खिंचाव आदि की समस्या का निःशुल्क परामर्श  डॉक्टरों ने दिया गया।
पूज्य संत मोनूराम महाराज ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट लोगों को फिट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इस बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। संतो  ने बताया कि फिजियोथेरेपिस्ट पद्धति के माध्यम से पुराने से पुराने शारीरिक दर्द का उपचार सरल प्रकार से किया जा सकता है।  जिससे बहुत ही कम समय में आराम मिलता है। फिजिकल थेरेपी के जरिए लोगों को चोट से उबरने और शरीर की अधिकतम गति और शारीरिक कार्य को बनाए रखने में मदद मिलती है।  इसके जरिए क्रोनिक कंडीशन जैसी स्थिति से भी निपटा जा सकता है। शिविर में 125 से अधिक लोग लाभान्वित हुए।  पूर्व में भी समय समय पर इस प्रकार के शिविरो का आयोजन किया गया है। शिविर के अंतर्गत जेएनयू के सहयोगी नंदिनी, सोनाली , कुंजल, पीयूष, खुशी, हरदीप, वाशु , टीना, सागर , सुंदर दास तोरानी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की। संतो ने शिविर में आए सभी डॉक्टर एवं परामर्शदाताओं को प्रसाद देकर सेवा के क्षेत्र में सदैव इसी प्रकार कार्य करते रहने का आशीर्वाद दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular