जयपुर। श्री अग्रसेन पब्लिक स्कूल के महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में शिक्षक-दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप विद्यालय सचिव कमल नानूवाला एवं प्राचार्या अमिता कूलवाल का कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया तत्पश्चात् अतिथि कमल नानूवाला, प्राचार्या अमिता कूलवाल, उप प्राचार्य एवं वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन गया। इसके बाद प्रारंभ हुआ रंगारंग कार्यक्रम जिसमें कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों ने अध्यापक- अध्यापिकाओं को सम्मानित करते हुए एवं शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कार्ड व क्राउन प्रदान किये साथ ही साथ सभी टीचर्स को विभिन्न गेम्स जैसे- निडिल एण्ड थ्रेड, साडी ट्रेप, रबड बैंड ऑन बॉल आदि बडे ही रोमांचक गेम्स खिलाए गए।
इस दौरान गेम्स के साथ-साथ बच्चों ने श्याम बाबा के एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति के साथ-साथ सभी विषयों को प्रदर्शित करते हुए बेहद आकर्षक सांग प्रस्तुत किया साथ ही कक्षा 9 के स्टूडेंट्स ने हवन कुंड गलती से सीटी…जैसे सांग पर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्या महोदय ने सभी टीचर्स को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व के आधार पर टाइटल भी प्रदान किए साथ ही टीचर्स के लिए रैम्पवॉक भी रखा गया जिसमें सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ-साथ एंजॉय किया। अंत में प्राचार्या अमिता कूलवाल ने विद्यालय सचिव एवं सभी स्टूडेंट्स का आभार प्रकट किया एवं बच्चों को ढेरों शुभकामनाएं प्रदान की।
